प्रधानमंत्री 26 फरवरी को करेंगे लोकार्पण:स्टेशन पाता और घसारा हाल्ट की रेलवे क्रासिंग पर 45 करोड़ 11 लाख की लागत से तैयार ओवरब्रिज,होगा सुगम सफर
औरैया,संवाददाता:दिल्ली- हावड़ा रेलवे रूट के रेलवे स्टेशन पाता की रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज 10 करोड़ 11 लाख रुपये एवं अछल्दा और साम्हों स्टेशन के बीच पड़ने वाले रेलवे घसारा हॉल्ट की क्रॉसिंग 16 सी पर 35 करोड़ रुपए की लागत से ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका जिन पर आवागमन चालू है।
घसारा रेलवे ब्रिज से इससे दर्जनों गांवों और भर्थना ,इटावा, मैनपुरी,सैफई समेत चारो तरफ आने जाने वालो को सुगम सफर का लाभ मिलना शुरू हो गया। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करके देश को समर्पित करेंगे इसकी तैयारियां रेलवे विभाग में चल रही है।
अछल्दा और साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाला ब्लाक हट घसारा की क्रासिंग 16 सी पर 930 मीटर लंबाई के ओवरब्रिज बनने का जून 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो मई 2023 में तैयार होकर आवागमन शुरू हुआ।36 माह में ब्रिज बनकर तैयार हुआ।
जानकारी डीएफसीसीआईएल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेगे जिसका कार्यक्रम आ चुका है।
ओबरब्रिज से सुगम हुआ सफर
रेलवे क्रासिंग 16 सी के ओबरब्रिज से घसारा ,घाटमपुर, झाल,हरनरायनपुर, सबी नगला,गंगाधर नगला,मढ़ा, कटरियापुर,मड़ैया, छोटे नगरा, समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आने जाने में अब समय बर्बाद नही होगा।ओबरब्रिज से सीधा बघईपुर-लिधौरा गांव के प्रमुख मार्ग से सीधा महेवा मार्ग पर पहुचंकर नेशनल हाइवे पहुचेंगे।ओवरब्रिज से निचली गंग नहर पुल घसारा से सीधा विधूना,बहारपुरा मार्ग,भर्थना,इटावा,सैफई,मैनपुरी आदि जाने के लिए सीधा रास्ता है।
लाइव प्रसारण टीवी स्क्रीन लगाकर पाता स्टेशन पर
रेलवे स्टेशन पाता की क्रासिंग पर बिना पिलर के ओवरब्रिज का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू हुआ जो 2023 में बनकर तैयार हो गया।रेलवे ओवरब्रिज बनने से पाता प्लांट से दाना लोड करके व गैस लेकर जाने वाले वाहनों को घण्टो का अब इंतजार नही करना पड़ता है। रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण होगा।स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लोकार्पण का लाइव प्रसारण टीवी स्क्रीन लगाकर पाता स्टेशन पर दिखाया जाएगा।