डिलेवरी दौरान नवजात की मौत:प्रसूता को आनन फानन घर भेजा,पुलिस पहुंची तो अस्पताल स्टाफ नदारत
०कस्बा अछल्दा में एक दर्जन करीब अवैध अस्पताल चल रहे
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के मुहल्ला नेविलगंज मंडी समिति के सामने मकान में चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल में गुरूवार अपराह्न डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई स्टाफ कर्मियों ने प्रसूता को आनन फानन उसे गांव भेज दिया जानकारी होने पर थाना फोर्स ने मौके पर जाकर पता किया तो कोई भी कर्मी चिकित्सक,न ही प्रसूता के परिजन मिले।
थाना अछल्दा क्षेत्र के सती पुर्वा गांव निवासी धात्री महिला को प्रसव पीड़ा होने पर दोपहर नेविलगंज के एक अस्पताल पर लाया गया।जहां अपराह्न प्रसूता की डिलेवरी दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई करीब एक घन्टे रोकने बाद प्रसूता को समझा बुझाकर स्टाफ ने घर भेज दिया।बिना चिकित्सक के हॉस्पीटल चल रहा है।
कस्बा में एक दर्जन करीब अवैध अस्पताल चल रहे जहां छापों के दौरान नोटिस देकर खाना पूर्ति कर वसूली सुविधा शुल्क लेने बाद हॉस्पीटल धड़ल्ले स्वास्थ्य विभाग के आशीर्वाद से चल रहे है।जिनका कोई भी मानक पूरा न होने बाद भी विभाग कृपा पात्र बना हुआ है।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार राठी ने बताया कि जानकारी पर फोर्स के साथ अस्पताल पर गया था प्रसूता के परिजन ,चिकित्सक ,कर्मचारी भी नही मिले तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जावेंगी।