दो दिवसीय यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी:सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी
औरैया,संवाददाता: “उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा” 17 और 18 फरवरी को 27 परीक्षा केन्द्रों पर
प्रत्येक पाली में कुल 13968 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली।
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने परीक्षा में तैनात 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 33 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों को पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त दिशा निर्देश पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन करके परीक्षा संपन्न कराये। किसी प्रकार की कोई अनियमितता/समस्या का सामना न करना पड़े।
दो पालियों में होगी परीक्षा:
“प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से12 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 बजे से 05 बजे तक” होंगी।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी:
जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए। कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसमें नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अनवरत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर यह सामग्री न ले जाए
परीक्षा केन्द्रों पर पाठय सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय,पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच,कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड ,स्केल ,कॉपी ,पेन ड्राइव,इरेजर,लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर,इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन,कैमरा,किसी प्रकार की घड़ी,स्मार्ट वॉच,ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर,हेल्थ बैण्ड,बटुआ,काला चश्मा, हैण्डबैग,टोपी,खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर नहीं ले जाने दिया जायेगा।
यह अधिकारी रहे मौजूद:
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ,मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार वर्मा ,वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार सभी उप जिलाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि।