UP Parivar Kalyan Card: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हर परिवार को “परिवार कल्याण कार्ड” देने का बड़ा ऐलान किया है। इस योजना के तहत हर परिवार को एक 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर वाला कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड में परिवार को मिलने वाली केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का ब्योरा दर्ज होगा।
मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में कहा, “इस कार्ड से पारदर्शिता आएगी और सभी पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही, यह सरकार को जरूरतमंद परिवारों की पहचान करने में भी मदद करेगा।”