13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूक अभियान:समय पर पूरी तरह ईलाज संभव
औरैया,संवाददाता:13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अछल्दा क्षेत्र के रामपुर बोडेपुर,नया नगला गांव में लोगो को जागरूक किया।कि इस कलंक को समाप्त करना गरिमा को अपनाने के संदेश को आगे बढ़ाना है।स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत गाँव-गाँव घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा बहु के सहयोग से जागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे।
सीएचसी एन एम एस शिवेंद्र सिंह चौहान ने स्पर्श कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया जैसे शरीर की त्वचा पर तामसी रंग का चकत्ता होना सुन्न पन रहना हाथ पैर में विकलांगता होना पैर में अल्सर होना इस बीमारियो को रोक थाम के लिए एमडीटी लेने से कुष्ठ रोग मुक्त हो जाता है।
अछल्दा सीएचसी अधीक्षक डा.जितेंद्र यादव ने बताया कि कुष्ठ माइको बैक्टीरियम लेप्री से होने वाला रोग है। यहअनुवांशिक रोग नहीं है।कुष्ठ के मुख्य लक्षण त्वचा के रंग में बदलाव तथा संवेदना में कमी आना है।यदि किसी को शरीर में इन लक्षणों के संकेत मिलते है। अस्पताल में कुष्ठ का उपचार मुफ्त किया जा रहा है। कुष्ठ का पूरी तरह ईलाज संभव है। शीघ्र परामर्श तथा सही समय में ईलाज से कुष्ठ बीमारी को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता और विकलांगता से बचाया जा सकता है।