अछल्दा में बड़ा हादसा टला:वंदे भारत से सीमेंटिड पोल टकराया ,17 मिंट खड़ी रही सुपरफास्ट,दो निलंबित,जांच शुरू
*रेलवे ट्रेक किनारे चल रहा बाउंड्री वाल का निर्माण हेतु ट्रक से उतारे जा रहे थे सीमेंटिड पोल
औरैया,संवाददाता:नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जंक्शन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22416) शुक्रवार दोपहर 12:02 मिंट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन पश्चिमी केविन के मध्य खंबा नंबर 1118/68 रेलवे ट्रेक के पास पटरी किनारे पड़ा सीमेंटिड पोल इंजन से टकराने से तेज आवाज होने पर लोकोपायलट ने गाड़ी को रोकते हुए कंट्रोलर समेत स्टेशन मास्टर को बताया।रेलवे कर्मियो और रेलवे सुरक्षा बल ने पहुचंकर।पोल को हटाया गया।लोकोपायलट समेत टेक्निकल टीम ने गाड़ी चेक करने बाद 17 मिंट बाद गंतव्य को रवाना हुई।रेलवे ट्रेक के निकट बाउंड्री बनने के निर्माण हेतु ट्रक ढाला से सीमेंटिड पोल उतारे गए एक पोल रेलवे पटरी किनारे डला था।इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पास होते ही सीमेंटिड खम्भा इजंन से टकराने पर धमाका होने पर लोकोपायलट ने गाड़ी को रोकते हुए चेक किया गया।
रेलवे पुलिस चौकी से कांस्टेबल अजय कुमार चौहान और कांस्टेबल मो० रफीक ने रेलवे कर्मियो के साथ मौके पर पहुचंकर जानकारी लेकर विभागीय अधिकारियों को बताया।टेक्नीशियन टीम ने गाड़ी को ट्रेन चेक बाद 12 बजकर 19 मिनट पर रवाना हुई। किया गया।रेलवे ट्रेक किनारे कार्य कर रहे कर्मियो की बड़ी लापरवाही सामने आई अगर पोल ट्रेक से दूर पडा होता तो यह हादसा देखने को नहीं मिलता।वंदे भारत 17 मिनट आउटर पर खड़ी रही। पीछे के घसारा ब्लाक हट,साम्हो रेलवे स्टेश
न के मध्य कई ट्रेन खड़ी रही।प्लेटफार्म डाउन लूप पर मालगाड़ी को खड़ी करके एक्सप्रेस गाड़ियों को निकाला गया।
हादसा स्थल पर रेलवे सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडर ए के राय,
उपनिरीक्षक मुकेश बाबू ट्रेफिक इंस्पेक्टर आलोक दीक्षित,पीडब्लूआई दिलीप कुमार आदि ने मुआयना कर जांच पड़ताल की।
प्रयागराज मंडल डीआरएम ने इस घटना में लापरवाही बरतने के मामले में आई डब्ल्यू समेत सेकंड सुपरवारजर को निलंबित कर जांच की जा रही।इस हादसे के बाद हादसा स्थल पर रेलवे के अधिकारियों का आना जाना बना हुआ है।
आजादी के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं
आजादी के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं
आजादी के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं
आजादी के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं
आजादी के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं