अछल्दा में लगा रोजगार मेला:नोँ कपंनियों के प्रतिनिधियों ने लिया साक्षात्कार,127 युवाओं का चयन
औरैया,(प्रधुम्न पोरवाल):पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कस्बा अछल्दा के मंडी नेविलगंज तेजपुर अड्डा स्थित श्रीराम मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला लगा। जिसमें दस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेते हए 127 युवाओं को रोजगार के लिए चयन किया।
श्रीराम मेमोरियल कालेज में चल रहे कौशल विकास केंद्र पर रोजगार मेला का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना और प्रबंधक रमेश यादव ने सँयुक्त रूप से मां दीप प्रज्ज्वलित किया।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि युवा मेला के माध्यम से मिली नौकरी को पहला अवसर मानकर कैरियर की शुरुआत करे।मेंहनत वाले ही शिखर पर पहुचंते।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला लगा।
कौशल विकास जिला प्रबंधक अतुल सिंह ने बताया कि मेला में विभिन्न ट्रेड़ों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 385 युवाओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें 9 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेते हुए 127 युवाओं को रोजगार हेतु चयनित कर अधिकृत लेटर दिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार,जिला समन्वयक संजीव कुमार, प्रधानाचार्य शिवम यादव आदि मौजूद रहे।