अफवाहों से बचें व शांति से निकाले शोभायात्रा:एसडीएम
औरैया,संवाददाता:प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते रविवार को थाना परिसर अछल्दा में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सोमवार को मीट व मदिरा की दुकानें बंद रखने और अफवाहों से बचने की लोगों को सलाह दी। शांति से शोभायात्रा निकालने व अन्य कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी न्यायिक रामऔतार वर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दौरान मंदिरों व घरों में सौहार्द के वातावरण में हंसी खुशी से अनुष्ठान संपन्न किए जाएं। किसी भी प्रकार से सामाजिक माहौल खराब नहीं होना चाहिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह बोले निर्धारित नियमों के मुताबिक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाए।
इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार राठी,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर, बबलू यादव, सिद्धार्थ मिश्रा,कौशल गुप्ता,मुकेश गुप्ता,विनीत दुबे,जितेंद्र गुप्ता समेत सभी हल्का के उपनिरीक्षक आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
सीओ ने बताया कि 23 जनवरी मंगलवार को कस्बा अछल्दा की नेविलगंज अहनैया नदी पुल से एक जुटता को लेकर मानव श्रृंखला रैली निकाली जावेंगी।इसमें सभी एक जुट होकर शामिल हो।