विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता:जनकल्याणकारी योजना की उपलब्धियां गिनाई लाभार्थियों को मिले प्रमाणपत्र,ली गई शपथ
धनघटा,(संत कबीर नगर)संवाददाता:हैंसर नगर पंचायत अंतर्गत सोनाडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ।जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई कई योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैंसर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि सर्व समाज का विकास करने के साथ-साथ बहु प्रतिक्षित भगवान राम के मंदिर को बनवाकर देश के कल्याण करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया।22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के लिए उस दिन मंदिरों और घरों में दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारी पूरी कर ले।
जिला मंत्री साधू यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी तभी से अपराधी जेल चले गए या फिर घर छोड़कर फरार है। गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस देने का काम किया, उन्हें आवास देकर उनको रहने का ठिकाना दिया। पीएम स्वामित्व योजना के तहत 10 से 50 हजार तक का ऋण देने का प्रावधान बनाया। 2047 तक मेरा भारत आत्मनिर्भर होगा एकता को सुदृढ़ करेंगे तथा जिम्मेदार होने का कर्तव्य निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के हित के लिए हर जगह कार्य कर रही है, जिससे देश का चौमुखी विकास हो रहा है। दवाई, पढ़ाई किसानी सब बेहतर ढंग से चल रहा है।
अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा।
इस मौके पर अखिलेश पाठक,राजन पांडेय,मृत्युंजय शर्मा,बब्बन शर्मा,राम केस,प्रदीप अग्रहरि,श्री कांत,सुधांसू पांडेय,अटल पांडेय, अमर प्रताप सिंह,शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।