खेत की मिट्टी का परीक्षण जरूर कृषक कराए:गोष्ठी में नही पहुंचे कृषि वैज्ञानिक
धनघटा(संत कबीर नगर),संवाददाता:हैसर ब्लाक परिसर में कृषि सूचना तंत्र एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। किसानों को पशुपालन एवं खेती से संबंधित जानकारी देने का प्रावधान बनाया गया लेकिन कृषि वैज्ञानिकों के न पहुंचने के कारण किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी नहीं मिल सकी।
कृषि निवेश मेला में किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी पी सी विश्वकर्मा ने कहा कि खेत के मिट्टी परीक्षण हेतु पांच स्थानों से एकत्रित कर जांच करवाए।जांच रिपोर्ट आने पर कौन सी उर्वरा शक्ति की आवश्यकता उसका प्रयोग करें जिससे उनके खेतों की उपज अच्छी तरह से बढ़ सके उन्होंने बताया कि राइजोबियम, एजिटोवेक्टर भूमि की पोषक तत्व है इसका प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि उर्वरक का प्रयोग जांच करवाने के बाद सही तरीके से करें जिससे उसका लाभ किसानों को मिल सके।
किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले 6 किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए ।इस मौके पर लक्ष्मी दुबे,शिवाजी राय,रामधारी,ओम प्रकाश,रणविजय सिंह,बिंद्रेश, रविंद्र प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।