वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी गस्त में ढिलाई न बरती जावे घना कोहरा पड़ रहा:एसपी चारू निगम
औरैया,संवाददाता:पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने गुरूवार को दिबियापुर थाना का निरीक्षण किया।इस दौरान परिसर में साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि गस्ती में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जावे,सर्दी का मौसम घना कोहरा पड़ रहा है।वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जावे।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कार्यालय में जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर,अपराध रजिस्टर समेत विभिन्न अभिलेखो और शस्त्रागार में सभी असलहों की देखते हुए उनकी साफ सफाई के निर्देश दिए।
थाने की निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व बैरिक,शस्त्रागार,भोजनालय, वाहन का रखरखाव आदि का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कस्बा में पैदल गस्त के दौरान दुकानदारों और लोगो से जानकारी ली।