अछल्दा में 267 शिक्षकों को मिले टैबलेट:अजीतमल में कल मिलेगे,अब कार्यो में आयेगी तेजी
औरैया,संवाददाता:ब्लाक संसाधन केंद्र अछल्दा के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे उर्फ रिंटू और ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना नेपरिषदीय विद्यालयों के 267 प्रधानाध्यापकों को टेबलेट वितरित किए।शिक्षक इसे पाकर खुशी से झूम उठे।
बीआरसी अछल्दा सभागार में सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत हुई।नगर पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण करते हए परिषदीय विद्यालयों के 267 अध्यापकों को टेबलेट वितरित किए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा गया कि परिषदीय स्कूलों में टेबलेट पहुंचने से अब कार्यों में तेजी आएगी। ऑनलाइन हाजिरी लगेगी।बार कोड से बच्चों की पढ़ाई लेखा जोखा छात्र छात्राओं की उपस्थिति लगाने आदि विभाग के अन्य काम करने में भी शिक्षकों को आसानी होगी अब अपनी ज़िमेदारी से अध्यापक बच नही पाएगा।इस मौके पर कौशलेंद्र यादव,अंबरीश वर्मा आदि व्यवस्था की देखभाल में जुटे रहे।
अजीतमल में शुक्रवार तक सभी प्रधानाध्यापकों को मिलेंगे टेबलेट
ब्लाक संसाधन केंद्र अजीतमल में खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने प्रधानाध्यापको के साथ बैठक में कहा कि जो विद्यालय जर्जर है उनकी सूचना उपलब्ध कराए।पोर्टल पर छात्रों की पूर्ण गणवेश में फोटो अपलोड कराना सुनिश्चित करे।सभी प्रधानाध्यापक को टेबलेट शुक्रवार तक उपलब्ध करा दिए जावेगे।