कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी:मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आज निकाली जाएगी शोभायात्रा
धनघटा (संत कबीर नगर)संवाददाता:22 जनवरी को अयोध्या में नूतन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होंगी।इस दिन मंदिरों और घरों में दीपोत्सव मनाए जाने हेतु।स्वयं सेवकों और पार्टीजनों ने बुधवार को बैठक कर जिम्मेदारी सौपी।गुरूवार आज तहसील क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेंगी।जिसमें सभी राम भक्त पहुचंकर ऐतिहासिक बनाए।
स्वयंसेवक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र के तामा में बैठक करते हुए आज तहसील क्षेत्र में निकलने वाली राम मंदिर नूतन प्राण प्रतिष्ठा हेतु शोभा यात्रा निकाली जावेंगी।जिसका शुभारंभ खाजो से होगा जो क्षेत्र सभी चौराहे पर पहुंचेगी। हर मंडल स्तर पर कलश व अक्षत भेजे जावेगे।
पार्टी जिलाउपाध्यक्ष अशोक उर्फ साधु यादव ने कहा कि आज हम लोगों की जिंदगी धन्य है की जो भगवान राम अपने नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किए जा रहे। यह अवसर कम ही लोगों को देखने को मिलेगा,अब नए जीवन की शुरूआत होगी। रणनीति दौरान रणविजय सिंह,दिलीप राय,वकील राय,राजन राय,प्रसिद्ध पांडेय, सूरज राय आदि वरिष्ठ उपस्थित रहे।