जांच की जावेगी:बिना ग्रामीणों के पहुंचे कैसे हो रहा सोशल सोशल ऑडिट?
0धनघटा(संत कबीर नगर) संवाददाता: सरकार गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच हेतु हर गांव में सोशल ऑडिट करवा कर ग्रामीणों के समक्ष गांव का विकास कार्य रखने का प्रावधान बना लेकिन यह पूरा होता नही दिखता क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर गोलमाल है। केवल कोरम पूर्ति कर ऑडिट कार्य को पूरा कर ले रही है सरकार का पारदर्शी सपना पूरा होता नहीं प्रतीत हो रहा है।
पौली ब्लॉक के शनिचरा बाजार में मंगलवार को सोशल ऑडिट हेतु तिथि निर्धारित की गई थी। सोशल ऑडिट टीम गांव पहुंची। बगैर ग्रामीणों के ही ऑडिट को टीम पूरा कर अपना कार्य पूर्ति कर ली। ग्रामीणों का नाम न छापने की शर्त पर कहना है कि टीम तो गांव में आई लेकिन कब आई और कब वापस चली गई इसका हम लोगों को कोई पता नहीं चला केवल कोरम पूर्ति करके ऑडिट कर ले गई ।
इसी प्रकार से सेवईपार और बच्छयीपुर में भी सोशल आडिट टीम ने कोरम पूर्ति केवल की गई। इस मामलें में एडीओ पंचायत दाल सिंगार यादव का कहना है कि ग्रामीणों के बगैर सूचना के सोशल आडिट टीम बगैर ग्रामीणों के पहुंचे इसकी जानकारी नहीं है ।जांच कर किया पता किया जाएगा अगर बात सही निकली तो विभागीय कार्रवाई कर दोबारा ऑडिट करवाई जाएगी।