अछल्दा में मुर्गी फार्म पर कार्य करने वाले युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान:आम की डाल पर दुपट्टा से लटका मिला शव
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के रामपुर वैश्य गांव मुर्गी फार्म पर कार्य करने वाले युवक ने घर से कुछ दूरी स्थित खेत में खड़े आम के पेड़ की डाल में दुपट्टा से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।गुरूवार सुबह 6 बजे खेत मालिक गया तो फंदे पर लटके युवक को देख परिजनों को सूचना देने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।थाना पुलिस ने मौके पर जाकर डाली पर लटके शव को नीचे उतारकर पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
रामपुर वैश्य गांव निवासी 17 वर्षीय हरी शंकर उर्फ छोटे शाक्य जो भैसोल के राम नगर गांव में मुर्गी फार्म पर काम करता था।नित्य प्रति की तरह बुधवार शाम घर पहुंचा।कुछ देर बाद मां उर्मिला देवी ने खाना खाने को छोटे से कहा उसने बोला कि थोड़ी देर में कुछ काम करके खा लेंगे।घर से चला गया।देर रात तक न आने पर परिजनों ने समझा कि मुर्गी फार्म पर चला गया होगा।
सुबह गांव के पड़ोसी सुरेंद्र शाक्य अपने खेत में आलू फसल देखने के लिए पहुंचे तो आम के पेड़ डाली पर दुपट्टे से फंदे पर लटका मिलने पर परिजनों को बताया।ग्राम प्रधान साधना के पति राजीव शास्त्री और मृतक पिता अरविंद शाक्य ने पुलिस को फोन पर हादसे से अवगत कराया।
थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ और उपनिरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक राम बहादुर,उपनिरीक्षक पहलवान आदि ने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचंकर पेड़ की डाली से शव को उतारते हुए जांच पड़ताल करते हुए परिजनों से जानकारी लेते हुए उसकी पेंट जेब में मिले फोन की पेड़ और टच,ब्लू टूथ को पुलिस ने कब्जे में जांच हेतु लिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।बड़े भाई शिव कृष्ण और पिता ने बताया कि रात में फोन किया था उठा नही फोन सायलेंट पर उसके पेंट में मिला। घर पर कोई बातचीत नही हुई खाना भी नही खाया था शाम को इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मां उर्मिला देवी बेहोश हो गई।वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ ने बताया कि जेब से मिले मोबाइल कीपेड और टच ब्लू टूथ को लेकर जांच की जाएंगी।सीओ अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।मिले मोबाइल के आधार पर जांच की जावेगी।