मोबाइल पर बात करते समय रेलवे ट्रैक पार:मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
औरैया:उड़ीसा में प्राइवेट फैक्ट्री में नोकरी करने वाला युवक दीपावली त्यौहार पर घर आया था।शनिवार अपराह्न खेत पर पानी लगाकर घर वापस लौट रहा था युवक मोबाइल फोन पर बात करते समय डीएफसी ट्रैक पार करने के दौरान मालगाडी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
थाना अछल्दा क्षेत्र के तुर्कपुर गांव निवासी 23 वर्षीय ब्रजेंद्र राजपूत उर्फ गोविन्द उड़ीसा में प्राइवेट फेक्ट्री में कार्य करता था वह दीपावली पर घर आया था। खेती के काम के चलते रुक गया था।सुबह खेत पर पानी लगाने गया था तीन बजे करीब लौटते समय मोबाइल पर बात करते हुए गौतला गांव के सामने डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के चपेट में आ गया।इससे उसकी मौत हो गई।लोकोपायलट ने न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन मास्टर को हादसे से अवगत कराया।दुर्घटना की बजह से ट्रेंन सात मिनट खड़ी रही।पुलिस ने मौके पर पहुचंकर पूछताछ की है।
बड़े भाई अरविंद कुमार ने बताया कि भाई की शादी डेढ़ बर्ष पूर्व जनपद इटावा के इकदिल के गांव दौलतपुर निवासी कंचन के साथ हुई थी।उसकी 6 माह की मासूम बेटी दिव्या है।पत्नी कंचन ,मां शारदा देवी का रो रो कर हाल बेहाल हो गई। दिवगंत चार भाईयों में सबसे छोटा था।
थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ ने बताया कि युवक खेत से घर आ रहा था रेलवे ट्रेक पार करते समय फोन पर बात कर रहा था मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।