आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई हेतु मदद,शिक्षा से कोई बच्चा वंचित ना रहे:सीओ नोएडा

*पैतृक गांव गपकापुर पहुंचे नोएडा सीओ दलवीर यादव उनके बेटे चंडीगढ़ एसपी सिटी मृदुल यादव गांव के अपनो से रूबरू हुए
औरैया,(प्रधुम्न पोरवाल):चंडीगढ़ एसपी सिटी मृदुल यादव उनके पिता पैतृक गांव विकास खंड अछल्दा के गपकापुर गांव पहुंचे ।जहां परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में कुछ पल बच्चों के साथ बिताते हुए कापी किताबों की किट दी।एसपी सिटी मृदुल ने कहा कि बच्चे अगर लगन से पढ़ाई करें और शिक्षक उनको उत्साहित करें,तो निजी स्कूल से अच्छी शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकते है प्राथमिक शिक्षा ही नींव है।
उनके पिता दलवीर सिंह यादव नोएडा पुलिस क्षेत्राधिकारी है।
उन्होंने कहा कि समय बदल चुका है। अब बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद की जाएगी।शिक्षा से कोई बच्चा वंचित ना रहे।उन्होंने गांव के लोगो से कहा कि आसपास गांव के बच्चों को भी शिक्षा से वंचित न रहने दे कोई भी समस्या हो तो अवगत कराएं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक वर्षा बाजपेयी,सहायक शिक्षक बृजेश,अजय कुमार,सचिव प्रशांत यादव,सचिव सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।