हकीमपुर में युवक की मौत मामला:आक्रोशितों ने रोड किया जाम 9 नामजदों समेत 50 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमाधनघटा,(संत कबीर नगर):क्षेत्र के हकीमपुर निवासी युवक को बाईक चालक ने चलाते समय टक्कर मार देने से घायल हो गया।वही वाइक चालक के भी चोटे गम्भीर आने पर प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में रेफर किया गया चल रहा उपचार दौरान मौत हो गई आक्रोशित नागरिकों ने रोड़ पर जाम लगाकर हंगामा प्रदर्शन किया।पुलिस ने समझा बुझाकर जाम कड़ी मशक्कत में खुलवाया।पुलिस ने कई नामजदों समेत अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हकीमपुर निवासी सुमित्रा देवी पत्नी राम चेत ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 11 मई को गांव निवासी जय सिंह पुत्र दुर्विजय बाइक चलाते समय रम जंगला में रामचेत को टक्कर मार देने से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वाइक चालक के जय सिंह के भी चोटें आई उपचार के लिए उसे परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए जहां उपचार दौरान जय सिंह की मौत हो गई।ग्रामीणों में उमेश राजभर ,महेंद्र राजभर, विश्वनाथ दुर्विजय, राजभर सुदामा, आकाश ,मुकेश, बबलू ,संजय राजभर, विनय समेत 50 अज्ञात रविवार को लगभग 9 बजे घर में घुसकर गाली गलौज तोड़फोड़ करते हुए छप्पर गिराते हुए धनघटा चौराहे पर आकर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पिकअप लगाकर सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर 9 नामजदों समेत 50 अज्ञात लोगो के खिलाफ विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है।