स्टेरिंग जाम :अनियंत्रित स्कूली बस पलटी बाल-बाल बचें छात्र धनघटा(संत कबीरनगर):धनघटा थाना क्षेत्र के उदहा मोड़ पर स्कूली बस शुक्रवार को एक अनियंत्रित होकर पलट गई।बस में 3 बच्चे थे जिसके कारण बड़ी घटना होते होते बच गई।
क्षेत्र के स्कूल की छुट्टी होने बाद एक विद्यालय की बस बच्चों को खैरा उतारने जा रही थी। जिसमें तीन बच्चे बचे थे।उदहा मोड़ के पास अचानक स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण बस मोड़ पर रोड़ से नीचे जाकर पलट गई ।बस पलटने के बाद बच्चों की रोने चिल्लाने लगे आस पास के ग्रामीणों पहुंचकर बस में सवार बच्चों को बाहर निकाले और उनके घर पहुंचाए।हालांकि चोटे नही आई।
थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली मिलने पर जांच की जाएगी।