अनियंत्रित बाइकफिसलने से पति की मौत,पत्नी-भाभी घायल: मवेशी के हमला में महिला की मौत
धनघटा (संत कबीर नगर) संवाददाता :थाना क्षेत्र के बसवारी गांव चौराहे के समीप सोमवार सुबह उदयराज बाइक पर पत्नी समेत भाभी को बैठालकर सिकरीगंज की तरफ जा रहा था अनियंत्रित बाइक फिसल कर गिरने से चालक समेत महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।आस पास के लोगो ने दौड़ कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मालौली लाया गया जहां चिकित्सक टीम ने चालक पति को मृत घोषित करते हुए गंभीर हालत में महिलाओं को जिलाअस्पताल भेजा।
नटवाबर गांव निवासी उदयराज पुत्र राममूरत पत्नी उषा देवी और भाभी को साथ लेकर गोरखपुर जा रहे थे रास्ते में बसवारी गाँव पहुंचे थे कि बारिश की वजह से सड़क पर बाइक फिसल जाने से उदयराज को सिर में गंभीर रूप से चोट पत्नी और भाभी भी घायल हो गई।चिकित्सक ने उदयराज को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना संयोग बस घटी है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर टहल रही महिला पर मवेशी का हमला दर्दनाक मौत
धनघटा(संत कबीर नगर):थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी निवासी एक महिला सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।मवेशी(भैसा)के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।आनंन फानन ग्रामीणों ने हैसर अस्पताल पहुंचाए जहां चिकित्सक टीम ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी निवासी 53 वर्षीय ज्ञानमती पत्नी इंद्रमन सोमवार सुबह टहलने निकली थी। इसी दौरान एक खूंखार मवेशी (भैंसा)ने हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाते हुए हैसर हास्पीटल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना भैंसा के हमले से हुई पीएम रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को सरकारी सुविधा दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी।
अन्ना के हमला से एक माह पूर्व राजेन्द्र की मौत हुई थी…
एक माह पूर्व गांव के राजेंद्र प्रसाद की सांड के हमले में मौत हो गई थी ।इस दोहरी घटना को लेकर ग्रामीण अन्ना जानवरों से परेशान है किस पर कब हमला कर दें कोई ठिकाना नहीं है।