दपंती के बीच विवाद:पति ने गला रेतकर जान देने का किया प्रयास हालत नाजुक
धनघटा(संत कबीर नगर):थाना क्षेत्र के सिरसी में दपंती के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था बृहस्पतिवार को गृह क्लेश के चलते पति ने धारदार हथियार से गला रेत कर जान देने का प्रयास किया। परिजन आनन-फानन में हैसर सीएचसी पहुंचाए जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
क्षेत्र के सिरसी निवासी सूरज पुत्र राम अवध ने प्रेम विवाह किया कुछ दिनो तक ठीक ठाक चला 6 माह से विवाद होता चला आ रहा 20 दिन पूर्व महिला पति से नाराज होकर मायके चली गई थी। तीन दिन पहले ही ससुराल आने पर विवाद होने लगा। बृहस्पतिवार की रात धारदार हथियार से पति ने गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।घायल का नाजुक हालत में जिलाअस्पताल उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।