पूर्व प्रधान राधिका दीक्षित की तबियत बिगड़ने से लखनऊ में मौत,अछल्दा पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेजा
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा ग्राम पंचायत गुनौली की पूर्व प्रधान 32 वर्षीय राधिका दीक्षित की लखनऊ आवास पर अचानक तबियत बिगड़ने पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे हास्पीटल ले जाते समय मौत हो गई।शाम को शव पैतृक गुनोंली गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मंगलवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पति अश्वनी दीक्षित ने बताया कि गोमती नगर लखनऊ स्थित आवास पर सुबह राधिका को अचानक घबराहट हुई वो आठ माह की प्रेग्नेंट थी। अचानक ब्लड प्रेशर हाई और लो होते ही स्वास्थ्य बिगड़ा गाड़ी से हॉस्पिटल ले जा रहे थे रास्ते में मौत होने की सूचना पैतृक गांव समेत ससुराल मैनपुरी दी।शाम पैतृक गुनोंली गांव शव आया।राधिका की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी।सूचना मिलने पर वरिष्ठ निरीक्षक शंभू नाथ महिला फोर्स के साथ पहुचंकर जांच पड़ताल की।थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पति की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया।