बैचलर आफ ऑडियोलॉजी में स्वेतलाना सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित
औरैया,संवाददाता:बैचलर आफ ऑडियोलॉजी में कस्बा अछल्दा की स्वेतलाना सिंह गौर को लखनऊ के डाक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय में आयोजित दीक्षा समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रजत पदक से सम्मानित किया गया।इस सम्मान से जिले का नाम रोशन हुआ।
कस्बा के नहर बाजार बड़ी हवेली निवासी रविंद्र विक्रम सिंह गौर की बेटी स्वेतलाना सिंह को दीक्षा समारोह में राज्यपाल ने रजत पदक से सम्मानित करने पर क्षेत्र में खुशी रही,बधाई दी।
समारोह से लौटने पर मां प्रसन्ना सिंह गौर ने बताया कि
बेटी ने 2017 में इंटर तक की शिक्षा रैपिड ग्लोबल बिधूना से करने बाद 2018 में नीट पास करने बाद बेटी का प्रवेश डाक्टर शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी में हुआ।