पुलिस जांच में गुवांरी गांव में चोरी की घटना निकली फर्जी…..गुवांरी गांव निवासी शारदा देवी जानकारी देती
औरैया:थाना अछल्दा की इटैली चौकी क्षेत्र के ग्वारी गांव में शनिवार शाम कुंडी तोड़कर नगदी,जेवरात चोरी करने का शिकायती पत्र दिए जाने के मामले रविवार को जांच करने पहुंची पुलिस को मामला फर्जी निकला।गृहस्वामी की पत्नी ने कहा कि हमारे घर पर चोरी की घटना ही नही हुई है। दरवाजे के बाहर किसी ने बिजली की केबिल काट दी पति ने शराब पीकर कहा सुनी करने बाद गलत आरोप लगाया।
फोर्स के साथ इटैली चौकी प्रभारी बृजेश भार्गव जांच करने पहुंचे।गुवांरी गांव निवासी शारदा देवी ने बताया कि दो सितंबर को मकान दरवाजे आई बिजली केविल काट देने पर पति हरिगोविंद पाल ने शराब के नशे में शाम कहा सुनी हो जाने बाद लोगों के कहने पर चोरी की सूचना थाना दी गई।हमारे घर पर किसी तरह की चोरी नही हुई है।क्षेत्र पंचायत सदस्य लालू पाल ने कहा कि चोरी की घटना नही हुई है।
इटैली चौकी प्रभारी बृजेश भार्गव ने बताया कि जांच पड़ताल की गई चोरी की घटना नही हुई है न ही कुंडी टूटी मिली।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना असत्य है।बिजली की केविल काटने पर कहा सुनी हुई थी।