पिता देवी दयाल जहां पढ़े उन स्कूलों को बेटी अलकनंदा ने लिया गोद:पंजाब सरकार की राजस्व सचिव *परिषदीय विद्यालयों की देखी स्थिति,साथ में रहे शिक्षाधिकारी
औरैया,(प्रधुम्न पोरवाल):पंजाब सरकार की राजस्व सचिव अलकनंदा दयाल शनिवार पैतृक गांव मुनागंज पहुंची।यहां परिजनों से मुलाकात कर उन तीन परिषदीय विद्यालयों की स्थिति देखी जहां सेवानिवृत्त पिता आइएएस देवी दयाल ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी।विद्यालयो की स्थिति देखने के बाद उन्होंने तीनों स्कूलों को गोद लेने की बात कहते हुए शैक्षिक स्तर को और अधिक मजबूत करने की बात कही।ताकि परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई करने के बाद भी अधिकारी बन सकें।
पंजाब कैडर की आइएएस अफसर अलकनंदा दयाल ने प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद,उच्च प्राथमिक विद्यालय अछल्दा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अटसू को गोद लिया। प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी उनकी यादगार शिक्षा के क्षेत्र में बनी रहे इसलिए आइएएस अफसर ने तीनों स्कूलों को गोद लिया।
कस्बा के उच्च प्राथमिक विद्यालय और कन्या प्राथमिक विद्यालय को उन्होंने देखा।यहां बच्चों से कुछ देर वार्ता की।उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम कुमार पांडेय ने स्कूल में टाइल्स लगाए जाने, किचिन, छात्रों के लिये कंप्यूटर,विद्यालय में बाउंड्री बाल न होने की बात कही।वही कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापक रजनी दोहरे ने फर्नीचर की कमी, वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव,कंप्यूटर सेट स्पोर्ट्स आदि से उन्हें अवगत कराया।स्कूल में पानी की समस्या के निस्तारण के हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुवे को जल्द पानी के निकासी के प्रबंध करने की बात कही।अफसर को विद्यालयों में जो भी समस्याएं मिली उन्हें डायरी में नोट किया।
इसके बाद बीएसए अनिल कुमार,बीईओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव को समस्याओं को दूर करने की बात कही।उन्होंने आश्वासन दिया कि गोद लिए स्कूलों की कायाकल्प में पूरी मदद करेंगी।बच्चों के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था कराई जाएगी।अलकनंदा की मां नीना दयाल नोएडा आवास में रहती है।वह भी गांव आती रहती है।वर्ष 2021 में अलकनंदा के पिता देवी दयाल का निधन हो गया था।
ब्लाक प्रमुख शरद राना,चेयरमैन अरूण दुवे,सुभाष यादव डायरेक्टर,कौशलेंद्र यादव,अमरीश वर्मा आदि शिक्षक स्टाफ रहा। बैठक में अलकनंदा ने कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए।