अछल्दा में सपा प्रत्याशी अरूण का रोड़ से निकला:विकास का वादाऔरैया: नगर पंचायत अछल्दा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू के समर्थन में सोमवार को रोड़ शो निकाला गया।दिवियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप कुमार यादव ने पार्टी प्रत्याशी दुबे के समर्थन में रोड़ शो को कस्बा अछल्दा के फफुंद रोड़ इंटर कालेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिसकी अगुवाई विधायक स्वयं कर रहे थे।
रोड़ शो फफूंद रोड, ब्लाक चौराहा, हरीगंज, सराय बाजार नहर बाजार से नेविलगज में जाकर समापन हुआ।
विधायक ने सपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना है।
पार्टी जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम,नगर पालिका वर्तमान चेयरमैन हाकिम सिंह चक ,पूर्व प्रमुख राकेश यादव,पूर्व चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता,मुकेश गुप्ता, जिलपस उषा दिवाकर,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव,ललिता राठौर, प्रदीप सविता,रामवीर यादव,प्रमोद यादव,सुभाष यादव, दिलीप यादव,अरविंद यादव,दीपू यादव,रिंकू यादव,विनोद यादव, आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।