अछल्दा में हुई लाखों की चोरी में मुकदमा दर्ज,टीमें गठित,दविश जारी औरैया:जीने पर लगा दरवाजा काटकर सूने घर में घुसे चोर पांच लाख रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखते राजफाश के लिए पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें है।एसओजी और थाना पुलिस ने पहुचंकर गृहस्वामी से जानकारी की है।
थाना अछल्दा के कस्बा नहर बाजार पसैया रोड़ निवासी विजय कुमार दिवाकर पुत्र स्व०शोभाराम कपड़ें धुलने व प्रेस करने का काम करते है।17 अगस्त शाम घर पर ताला लगाकर अपने बीमार छोटे भाई सोनू कुमार को देखने पत्नी समेत बच्चों के साथ दिल्ली गये हुये थे।22/23 की रात वापस वह घर पहुंचे।उन्होंने घर के मुख्य दरवाजा का ताला खोला तो कुण्डी अन्दर से लगी हुयी थी। विजय पड़ोसी के घर से मकान छत पर पहुंचे तो जीना में लगा जाली का दरवाजा टूटा था। नीचे गए तो कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था।इसमें रखी अलमारी का लाकर टूटा था और जेवरात के खाली डिब्बे व अन्य सामान फर्श और बेड पर बिखरा पड़ा मिला था।सोने के जेवरातों की( कीमत करीब पांच लाख रुपए) समेत 40 हजार रूपये आदि सामान चोर चुरा ले गये।चोरो ने बिजली की मेंन लाइन की केबिल काट दी।
चोर प्लक,रिंचे आदि सामान छोड़ गए।
चोरी की जानकारी पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।पीड़ित विजय ने बताया कि जिंदगी मेंहनत की कमाई सब चली गई।विजय ने इस बार वार्ड सभासद का चुनाव लड़ा पर हार गया था।कस्बा प्रभारी अवधेश तिवारी ने पहुचंकर जांच पड़ताल की है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए राजफाश के लिए टीमें गठित की गई सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे।