विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाऊंगा:कानपुर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर पंच प्रण की दिलाई शपथ
कानपुर नगर:आजादी के77वें स्वतंत्रता दिवस परमंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण के पश्चात पंच प्रण की शपथ दिलाई।
अपर आयुक्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय,बृज किशोर, पूनम निगम सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के अधिकारी,कर्मी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन आदि। मण्डलायुक्त कार्यालय का 35 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया।15 अगस्त 1988 को स्थापना हुयी थी।मण्डलायुक्त ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।अर्थ फाउण्डेशन के विधार्थियों द्वारा आत्म रक्षा व देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी गयी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि हम लोगों ने पंच प्रण की शपथ ली है विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा, इसलिये विकसित भारत के निर्माण में सभी को अपना योगदान देना होगा। हमने आजादी के बाद हर क्षेत्र में तरक्की की है तथा अपने संविधान के अन्तर्गत प्रगति हासिल की है।
डीएम विशाख जी ने ध्वजारोहण कर दिलाई शपथ
कानपुर नगर के कलेक्ट्रेट प्रागंण में जिलाधिकारी विशाख जी० ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजनों तथा बलिदानियों के परिजनों को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भारत बांग्लादेश की सीमा पर कर्तव्य पालन के दौरान बलिदान हुए बीएसएफ आरक्षी शैलेन्द्र दुबे की पत्नी मीनू दुबे को शासन के निर्देशन पर ग्राम विकास विभाग में नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू०/आ०) रिंकी जायसवाल, अपर जिलाधिकारी (न०/अ०) अजीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव आदि।