मतदाताओं को किया जागरूक:सशस्त्र बल के साथ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्चऔरैया:निकाय चुनाव को लेकर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने नगर पंचायत के कस्बों में अपना डेरा डालना शुरू किया है। 11 मई को नगर पालिका सहित सात निकायों के अध्यक्षों और सभासदों के पद पर मतदान होगा। मैदान में प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम सांस तक उनके प्रयास रहेंगे। नौ मई को वृहद रैली निकलेगी तो जनसभाएं होंगी। इन सब को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा चौकसी बढ़ाई गई है। मतदेय स्थलों और मतदान केंद्रों सहित क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा जवानों के साथ पैदल गश्त के साथ फ्लैग मार्च निकालना शुरू किया है।
मतदाताओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील पुलिस व सुरक्षा जवानों ने की। सशस्त्र बल की एक टुकड़ी अछल्दा कस्बा पहुंची। थाना पुलिस के साथ कस्बे के फफूंद रोड़ आदर्श इंटर कालेज से फ्लैग मार्च शुरू किया। जो हरीगंज बाजार,सराय बाजार, स्टेशन बाजार, नहर बाजार, नेविलगंज,बहारपुरा तिराहा,अहनैया नदी पुल पेट्रोल पंप तक निकला। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने लोगों से कहा कि किसी के प्रलोभन में आकर वोट न दें। यदि कोई दबाव या रुपये व अन्य लालच देता है तो सूचना दें। यूपी-112 पर भी जानकारी दी जा सकती है। नोट से वोट की राजनीति करने वालों के विरुद्ध मुकदमा लिखा जाएगा। अन्य थानों व कोतवाली क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का कार्य किया गया।