तपती दुपहरी सुखे पड़े पोखरे:प्यास बुझाने के लिए भटक रहे पशु पक्षी
धनघटा(संत कबीर नगर):सरकार करोड़ों का धन खर्च कर जल संचयन के लिए अमृत जलाशयों का निर्माण भले ही करवा रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण पोखरे में पानी न भरे जाने से सूखे पड़े होने से पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के गांवों में लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने अमृत जलाशयों का निर्माण कराया गर्मी का समय आते ही सूख जाने से पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।अगर पानी भरवा दिया होता तो पशु पक्षी प्यास बुझाने के पहुंचकर पानी पी सकते थे।
इस संबंध में पौली खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया कि जलस्तर गिरने के कारण पोखरा में पानी भरवाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जहां सरकारी ट्यूबवेल है वहां पानी भरवाने की व्यवस्था की जा रही है।