तेजस एक्सप्रेस से दो यात्रियों की कटकर दर्दनाक मौत:सुपर पास करने को समर स्पेशल को रोका गया कोच से यात्री उतरकर पटरी पर बैठे थे
औरैया:संवाददाता:दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग के रेलवे स्टेशन कंचौसी पर शुक्रवार देर शाम प्लेटफार्म नम्बर एक पर समर स्पेशल जो आनंद विहार से मऊ जा रही को सपुर फास्ट तेजस एक्स्प्रेस को पास करने के लिए डाउन लूप लाइन पर रोकने से ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्री ट्रेन से उतरकर मेल लाइन की पटरी तरफ बैठ गए उसी पटरी परआ रही तेजस एक्सप्रेस से कटकर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते सुपर फास्ट रेलवे क्रासिंग आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। मेल लाइन पर दोनों शव पड़े होने के कारण पीछे आ रही शताब्दी एक्सप्रेस को डाउन ट्रैक की लूप लाइन से गुजारा गया।
सूचना पर थाना फफूंद स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय पुलिस ने पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रेलवे ट्रेक सुचारू रूप से चालू है।