रोड़ बीच बाइक लगाकर फाइनेंस कंपनी एजेंट का रुपयों भरा बैग लुटेरे छीनकर भागे:गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
संत कबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के प्रजापतपुर रामपुर बंधे के रास्ते एक फाइनेंस कंपनी का एजेंट बसूली करके बाइक से लौट रहा था। बाइक सवार लुटेरों ने रास्ता रोकते हुए रुपए से भरा बैग मंगलवार दिन दहाड़े छिनाते हुए फरार हो गए।पुलिस ने पहुचंकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ-साथ लुटेरों के पता लगाने में जुट गई ।
क्षेत्र के सुरैना चौराहा स्थित एक फाइनेंस कंपनी का एजेंट गिरजेश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी करतहिया थाना पीपीगंज गोरखपुर वसूली कर बाइक से झोला में रखकर रुपए 1 लाख 6 हजार जमा करने के लिए आफिस ले आ रहा था। वह माधवपुर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से दो बाइको पर चार सवार लुटेरों ने रास्ता में बाइक लगाकर रोकते हुए बैग छीनने लगे। देने में आनाकानी करने लगा तो उसे हेलमेट से मारने पीटने लगे। चिल्लाना शुरू किया तो आस पास के लोग दौड़ पड़े लोगों को आता देख चारों लुटेरे एक बाइक पर बैठकर दूसरी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत सीओ ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित समेत लोगो से पूछताछ करते हुए थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई।जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।