स्कूल स्टाफ की पिटाई कर बंधक बनाया,सीसीटीवी में घटना कैद पुलिस कर रही जांच
* भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
औरैया:कस्बे के नेविलगंज रोड़ स्थित महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर में दो कर्मचारियों की पिटाई कर मैरिज हाल में बंधक बनाया गया।पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
बताया गया कि एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक ड़ा मनोज कुमार सिंह पत्नी मंजू सिंह चौहान के साथ तीस जून को बिधूना आवश्यक कार्य से गये हुये थे।विद्यालय आवास में विनीता राज पत्नी मान सिंह निवासी सेऊपुर थाना फफुंद और उपेन्द्र उर्फ श्यामू सेंगर पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पुराना अछल्दा स्कूल परिसर में खाना बनाकर गेट बंद कर आराम कर रहे थे।एक मैरिज होम से आधा दर्जन महिला,युवकों के साथ मिलकर आए और मेंन गेट खुलवाते हुए हमलावर नकाब के मुंह और चेहरे ढके हुए स्कूल में घुस आये और स्कूल में बैठी विनीता देवी व उपेंद्र उर्फ श्यामू सेंगर को गाली गलौज के साथ मारपीट करते अशोभनीय वर्ताव करते हुए धमकी देते हुये कहा तेरी जिलाध्यक्ष मंजू सिंह कहा है उनकी नेता गिरी देखनी है और एक सप्ताह के अंदर स्कूल खाली कर देना वरना जिंदा नही छोड़ेगे ।हमलावर अंदर से स्कूल के मेन गेट में अंदर से ताला डालकर श्यामू और विनीता को पकड़कर स्कूल की छत से होकर मैरिज होम में ले जाकर मारपीट कर एक घण्टे कमरे तक कमरे में बंधक बनाया।उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।उसके बाद स्टाफ ने पूरी घटना से प्रबंधक को फोन पर अवगत कराया पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान ने पार्टीजनों के साथ थाना पहुचंकर कार्रवाई की मांग की।जिलाध्यक्ष ने सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया को मामले से अवगत कराया है ।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने फोर्स के साथ स्कूल परिसर पहुचंकर जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के चेक करते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिया।