नगर पंचायत अछल्दा बोर्ड बैठक में खींचा गया विकास का खाका:सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास औरैया:नगर पंचायत अछल्दा के सभागार में बोर्ड की पहली बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे और विधायक प्रदीप कुमार यादव की मौजूदगी में कस्बें के विकास पर मामलों पर चर्चा करते हुए 81इंटरलाकिंग,रोड़, नाला समेत बारात घर का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही नगर पंचायत की सीमा विस्तार के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुए।
नगर पंचायत सभागार में अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू की अध्यक्षता में 6 घण्टें बोर्ड की बैठक में विकास पर जोर रहा।
अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बोर्ड बैठक में दिए गए प्रस्ताव पढ़कर सुनाते हुए वार्डो की जानकारी ली।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के पास बारात घर का सौंदर्यीकरण कराया जावे जिससे लोग शादी समारोह में किराए पर लेने लगे।मुहल्ला नेविलगंज में उपलब्ध भूमि अंत्येष्ठि स्थल को विकसित करने हेतु प्रदेश शासन से धन आवंटन कराने हेतु पत्र भेजने का और 15 वें वित्त आयोग से एक मिनी जेसीवी एक ट्रेक्टर ट्राली,विधुत पोलो पर लिफ्ट सीढ़ी लाइटें ठीक करने और पोलो पर प्रकाश व्यवस्थित लाइटें खरीदने का प्रस्ताव हुआ।पुराने अस्पताल के पास स्वास्थ्य विभाग से एनओसी प्राप्त कर तालाब का सौंदर्यीकरण कराते हुए पार्क विकसित किया जावे।
सभासदों ने अपने वार्डो में विकास कराने के प्रस्ताव दिए।कस्बे के नहर पुल समेत मुख्य तिराहा चौराहा पर हाईमास्ट लाइट लगवायी जाने के साथ ही एक नलकूप की स्थापना आदि के विकास कार्यो पर मुहर लगी।
नगर पंचायत की सीमा का विस्तार कर पूर्वी भाग का पुर्वा थना,किशोरीपुर्वा,डुहल्ला, इनायतपुर,मुखे की मड़ैया,पश्चिम भाग में मुलायम सिंह बालिका इंटर कालेज,बेंसौली अड्डा,नगला चिंता,पुराना अछल्दा,बहारपुरा रोड़ पर दीक्षित राइस मिल और उत्तर में तेजपुर अड्डा,दक्षिण में प्रेम नगर गांव नगर पंचायत में जोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ।
दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में विकास परक योजनाओं में पूरा सहयोग होगा विकास के लिए शासन स्तर से धन जुटाने का प्रयास होगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण दुबे उर्फ रिंटू ने कहा कि सभी वार्डो में प्राथमिकता से विकास कार्य होंगे।जिन कर्मचारियों पर जो दायित्व है उनका निर्वाहन समय से करे।
बैठक दौरान सितारा बेगम ,वीरपाल सविता,रुक्मिणी देवी, राधा कृष्ण,संदीप कुमार सोनी ,ऋषभ दिवाकर, नूरजहां, शिखा यादव ,सौरभ पोरवाल , राजेश बाबू आदि मौजूद रहे जिन्होंने अपने मुहल्लों के विकास पर चर्चा हुई।वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य ने सदस्यों के प्रस्तावों की नोटिंग की गई।