गांव कटार जोत में नही आता सफाई कर्मी:नालियां चौक,गंदगी का अंबार,संक्रामक रोग की आशंका
धनघटा(संत कबीरनगर):हैसर ब्लाक के कटार जोत गांव में सफाई कर्मी की तैनाती के बाद भी सफाई ना होने से नालियां चौक गलियों में गंदगी के अंबार से मच्छरों की भरमार बीमारी फैलने की आशंका है।ग्रामीण कई बार शिकायतें ब्लाक कार्यालय पर कर चुके। सफाई कर्मियों की तैनाती स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को साफ स्वच्छ रखने के लिए की गई।सफाई कर्मी मानदेय लेने के बाद गांव में सफाई के लिए नहीं जाते।
ग्रामीणों में राम बदन,शंकर ,सुमेर, जय राम, गुलाब आदि का कहना है कि सफाई कर्मियों के गांव में न आने से गांव में गंदगी का अंबार नालियां चौक पड़ी है।
खंड विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि गांव में गंदगी का अंबार लगे होने की जानकारी नहीं है जानकारी कर सफाई कर्मी को गांव में भेजकर सफाई करवाने की व्यवस्था की जाएगी।