अछल्दा पुलिस ने सट्टा कारोबारी को नगदी समेत किया गिरफ्तार,साथी फरार
औरैया :नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक चारू निगम और अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिंह कुशवाहा के निर्देशन में जुआ सट्टा समेत अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत सीओ महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर शुक्रवार को अछल्दा रेलवे क्रासिंग के पास हरीगंज बाजार अछल्दा में सट्टा कारोबारी वैभव गुप्ता उर्फ पुच्ची पुत्र निरंकार कौशल निवासी रेलवे क्रासिंग हरीगंज बाजार अछल्दा के मकान के अंदर वैभव गुप्ता उसका साथी रूपेश दोहरे पुत्र रामस्वरूप निवासी नहर बाजार अछल्दा मिलकर सट्टे की बड़ी खाई कर रहे है।
सूचना पर पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह समेत उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी,हेड कांस्टेबल अमर जीत सिंह,अजय कुमार आदि पुलिस टीम के साथ छापामारी करतें हुए अभियुक्त वैभव गुप्ता से तीन रजिस्टर आठ पॉकेट डायरी बाइस पर्ची सट्टा नम्बर धनराशि लिखे हुए एक केलकुलेटर एक स्केल समेत रुपए 48145/ बरामद कर हिरासत में ले लिया।
सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सट्टा कारोबारी से सट्टा की पर्ची रजिस्टर नगद धनराशिप48हजार145 रुपए बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया जब कि रूपेश दोहरे की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।